विश्व हिंदू परिषद की ओर से नगर में निकाली गई शोभायात्रा

Advertisement

नैनीताल l रविवार को अयोध्या से आए धर्माचार्य तथा संतों द्वारा अक्षत पूजित कलश की शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पूरे शहर में निकाली गई l जिसमें सैकड़ो श्री राम भक्त शामिल हुए तथा शोभा यात्रा का पूरे शहर में जगह-जगह फूल बरसा के स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया तथा 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तथा अभिषेक का शहर वासियों को निमंत्रण दिया गया जिसमे विश्व हिंदू परिषद इसमें बजरंग दल अपना पूर्ण सहयोग देगा ।जिसमे पद अधिकारी सहयोजक प्रकाश नोटियाल अध्यक्ष राजीव
बजरंग दल संयोजक गौरव हार्पर सह संयोजक कुनाल बेदी साप्ताहिक मिलन हर्षित संगीत प्रमुख मयंक नितिन कार्की ,जतिन ,प्रियांशु मर्दान ,रोहन,आदि , नैतिक,सनी, आदित्य, ऋतिक, एव दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मातृ शक्ति संयोजिका रश्मि शिराला दुर्गा वाहिनी संयोजिका वैशाली सह संयोजिका रेनू विद्यार्थी प्रमुख आद्या, साप्ताहिक मिलन प्रमुख श्रेय,रेनू,गीता,कमला,रेखा, मालती
आनंद बिष्ट मंडल अध्यक्ष अरविंद पडिया भूपेन्द्र दया एडवोकेट किशन मनोज कुमार श्री राम सेवा दल अध्यक्ष आदि मौजूद थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement