संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) देहरादून के तत्वावधान में “रोड सेफ्टी और वाहन प्रदूषण नियंत्रण” विषय पर एक पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

देहरादून l संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) देहरादून के तत्वावधान में “रोड सेफ्टी और वाहन प्रदूषण नियंत्रण” विषय पर एक पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस. जी. आर. आर. पब्लिक स्कूल, बिंदाल, देहरादून में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा शर्मा सेमल्टी द्वारा किया गया।
कला अध्यापिका श्रीमती आशा सिंह एवं श्रीमती किरण गौड़ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में यातायात मित्र उमेश्वर सिंह रावत ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया तथा वाहन प्रदूषण के कारणों और नियंत्रण के उपायों पर जानकारी दी। इस अवसर पर आरटीओ (एनफोर्समेंट) डॉ. अनीता चमोला ने कहा — “सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा संकल्प है। प्रत्येक विद्यार्थी को न केवल स्वयं सतर्क रहना चाहिए बल्कि समाज को भी जागरूक करने की पहल करनी चाहिए। युवा पीढ़ी ही सुरक्षित यातायात संस्कृति की सशक्त नींव रख सकती है।” इन जागरूकता कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी श्रीमती अनुराधा पंत हैं, जो लगातार विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित सड़क सुरक्षा अभियानों का संचालन कर रही हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों के प्रति अनुशासन, पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता की भावना विकसित करना हैं।















