पौधारोपण अभियान के 441वे दिन मैदान परिसर में अमित स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट व पदाधिकारीयों के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया

डीडीहाट l डीडीहाट के ओगला में चल रहे स्वर्गीय शहीद बलवंत सिंह जिमवाल मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तहत जौरासी व कुमाऊं स्कोट धारचूला के बीच खेले जा रहे मैच में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी ने दोनों टीमों को पर्यावरण संरक्षण के तहत शपथ दिलाई। पौधारोपण अभियान के 441वे दिन मैदान परिसर में अमित स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट व पदाधिकारीयों के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। सभी दर्शकों ने अभियान की सराहना की। आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल ,डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, समाजसेवी विपिन जोशी, रंजीत जिमवाल, कैलाश अवस्थी, गौरव अवस्थी ,भरत जिमवाल, धीरज जिमवाल, सूरज जिमवाल, अजय जिमवाल कुंदन सिंह ,अजय अवस्थी, राजेश अवस्थी, उपस्थित रहे।

Advertisement