पर्वतीय महिला किसानों के बीच कठिन परिश्रम को कम करने के लिए लंबे हैंडल वाले स्प्रिंग ब्रेस का प्रदर्शन
नैनीताल। कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट की ओर से सोमवार को ग्राम भल्यूटी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आधुनिक कृषि यंत्रों से परिचित कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को लंबे हैंडल वाले स्प्रिंग ब्रेस का प्रदर्शन किया गया, जिसे विभिन्न कृषि कार्यों में श्रम और समय बचाने के लिए डिजाइन किया गया है इस यंत्र का उपयोग हरा चारा फैलाने, सूखा चारा इकट्ठा करने, अनाज सुखाने, पोषण वाटिका में सूखी पत्तियां एकत्रित करने और गौशाला की सफाई जैसे कार्यों को सरल बनाने के लिए किया जा सकता है। डॉ. सुधा जुकारिया और डॉ. शशि तिवारी ने इस यंत्र के प्रभावी उपयोग का विधि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में केन्द्र के प्रभारी डॉ. सी. तिवारी ने महिलाओं को आगामी कृषि गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डॉ. बलवान सिंह ने इस यंत्र को गौशाला की सफाई के लिए पारंपरिक विधियों से अधिक उपयोगी बताया। इस दौरान दीप कुमार, विमल कुमार शर्मा, महिपाल चन्द्र लोहनी, गोविंदी मौजूद रहे ।