एक विशेष सूचना
सभी मित्रों को हृदय से अभिवादन, आज कल बहुसंख्य लोग रक्तदान करने और समय पर रक्त नही मिलने के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं, इसीलिये लोग रक्तदान नही करते हैं, ज़िससे अनगिनत लोग रक्त नही मिलने के कारण अपने जीवन की नही बचा पाते,
इसी उदेश्य की पूर्ती हेतु रक्तदान दाताओं का एक समूह बनाने का प्रयास कर रहा हूँ, ज़िससे ज़रुरत मंद लोगों को रक्त की आपूर्ती हो सकें,
ऐसे रक्तदान दाताओं से अनुरोध है कि अपना नाम, ब्लड ग्रुप, पता, मो.न. हमे भेजने की कृपा करें, धन्यवाद.
स्वामी एस. चन्द्रा
सामाजिक कार्यकर्ता,
मो. 8077554790.
Advertisement








