कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तात्या श्री देव सुमन शिक्षक संघ सूता के मध्य ऋषिकेश के ललित मोहन शर्मा परिसर में एक बैठक हुई
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तात्या श्री देव सुमन शिक्षक संघ सूता के मध्य ऋषिकेश के ललित मोहन शर्मा परिसर में एक बैठक हुई l जिसमें शिक्षकों समस्याओं पर विचार किया गया । उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय के मुताबिक दस वर्ष की सेवा कर चुके संविदा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नियमित करने ,संविदा शिक्षकों का वेतन यूजीसी नियम अनुसार 57700 करने ,शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाने , ग्रुप इंश्योरेंस का शासनादेश को शीघ्र लागू करने जिससे उसकी सीमा बढ़ सके ,प्रोफेसर्स को लेवल 15 दिया जाय जो केंद्रीय विश्व विद्यालय मे दिया जा चुका है सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई तथा सरकार से समुचित कदम उठाने की मांग की गई । बैठक में उत्तराखंड विश्वविधालय शिक्षक महासंघ यू यू टी ए यूटा बनाने का फैसला लिया गया जिसमें प्रॉफ नवीन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविधालय को प्रदेश संयोजक तथा कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रॉफ ललित तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । बैठक में प्रॉफ कल्पना पंत श्री देव सुमन विश्वविधालय तथा डॉ उमंग सैनी कुमाऊं विश्वविधालय को प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रॉफ वी एन गुप्ता ऋषिकेश तथा डॉ विजय कुमार कुमाऊं विश्वविधालय को प्रदेश महा सचिव , प्रॉफ हेमंत परमार ,प्रॉफ अंजनी दुबे ऋषिकेश डॉक्टर संतोष कुमार ,तथा डॉ शिवांगी चैन्याल नैनीताल को प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है । लॉ कॉलेज डॉ दीपक्षी जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है प्रॉफ ललित तिवारी कूटा के अध्यक्ष है तथा उससे पूर्व फूगता के एग्जीक्यूटिव मेंबर ,कूटा के संयुक्त सचिव ,महासचिव ,कुमाऊं विश्वविधालय महासंघ के महासचिव रह चुके है । प्रॉफ नवीन शर्मा श्री देव सुमन के अध्यक्ष है । संगठन उच्च शिक्षा के शिक्षकों के लिए कार्य करेगा तथा अन्य विश्वविधालय को भी इसमें शामिल किया जाएगा ।