मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत तल्लीताल बाजार शक्ति केंद्र की एक बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत तल्लीताल बाजार शक्तिकेंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई जिसमें तल्लीताल शक्तिकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों की कार्यकारणी का सत्यापन किया गया व विस्तार करने के संबंध में वार्ता हुई,बैठक में जिला उपाध्यक्ष भाजपा नैनीताल आदरणीय दया किशन पोखरिया जी का सानिध्य सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ,आदरणीय पोखरिया जी ने प्रदेश व जिला नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के माध्यम से शक्तिकेंद्र संयोजक, प्रभारी एवं शक्तिकेंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों के अध्यक्षों को मार्गदर्शित करते हुए भविष्य हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।आदरणीय पोखरिया जी ने कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम की गंभीरता को बताते हुए कहा के भाजपा शीर्ष नेतृत्व की तरफ से यह स्पष्ट निर्देश है के जिन बूथों की कार्यकारणी निर्धारित है वो तुरंत इसपर पन्नप्रमुख बनाने का कार्य प्रारंभ करे और यदि किसी बूथ में यह कार्य शेष है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर सभी बूथों की सूचना आगे प्रेषित की जाए।बैठक में शक्तिकेंद्र संयोजक रीना मेहरा,प्रभारी आशा आर्या,ज्योति डोंडियाल,काजल आर्या,आयुष भंडारी,विक्रम राठौर,विकास जोशी,अरुण कुमार,कपिल खोलिया,हर्षित बिष्ट,पार्थ साह,आरती बिष्ट,भारती बिष्ट समेत शक्तिकेंद्र के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।