राज्य निर्माण सेनानी संगठन उत्तराखंड की डीडीहाट में एक बैठक संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की अध्यक्षता में संपन्न

डीडीहाट l राज्य निर्माण सेनानी संगठन उत्तराखंड की डीडीहाट में एक बैठक संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन संगठन के जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत लिट्टे द्वारा किया गया।। बैठक में सभी आंदोलनकारियों ने कहा की जिन आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हुआ है उनका चिनहीकरण कर शीघ्र राज्य आंदोलनकारी घोषित किया जाए। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि राज्य आंदोलन में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र की जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां पर चिन्हीकरण की प्रक्रिया शीघ्र चालू की जाए। आज की बैठक में सर्वसम्मति से डीडीहाट में वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन का जिला अध्यक्ष तरुण पाल को बनाया गया । तरुण पाल ने कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ।बैठक में वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जनपद पिथौरागढ़ के अध्यक्ष जगदीश जोशी ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में सुनील शाह ,दीवान शाही, शेर सिंह शाही, अर्जुन कन्याल, दिनेश जोशी, जगदीश जोशी, हरीश कुवर, जगत सिंह ठकुराठी , आन सिंह धामी नवीन सिंह कफलिया महिपाल कफलिया ललित धामी जगत मुनोला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इधर राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 446 वें दिन भी जारी रहा ।आज वंचित व चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। वहीं दिनेश गुरु रानी द्वारा अपने स्वर्गीय पिताजी तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में प्रतिदिन की भांति स्मृति पौध लगाया।















