शुक्रवार को रामपुर रोड स्थिति हिंदू धर्मशाला में प्रभावित दुकानदारों की एक सामूहिक बैठक हुई
नैनीताल l व्यापारियों ने बरेली-नैनीताल मार्ग में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों को दुकानें अवन्तित करने के लिए पुनजोर मांग की है साथ ही सड़क के मध्य से दोनो और नौ,नौ मीटर सड़क की चौड़ाई रखने की मांग की है l आज रामपुर रोड स्थिति हिंदू धर्मशाला में प्रभावित दुकानदारों की एक सामूहिक बैठक हुई बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल, प्रान्तीय व्यापार मंडल,प्रान्तीय नगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल थे बैठक में भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की बैठक में व्यापारी नेताओं का कहना है प्रभावित व्यपारियों के प्रति मानवी दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण से पूर्व प्रभावितो को दुकान अवन्तित करनी चाहिए ताकि वह अपने परिवार की आजीविका चला सके वक्ताओ ने सड़क के मध्य से दोनो और नौ,नौ मीटर रखने की पुनजोर मांग की है बैठक में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन का भी निर्णय लिया गया जो इस मुद्दे पर सभी स्तर की वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका का वहन करेगी साथी व्यापारी नेताओं का कहना है जब तक व्यापारी को प्रशासनिक स्तर से न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा l बैठक में मुख्य रूप से देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल,नगर महामन्त्री राजीव जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढींगरा, जिलाध्यक्ष पंकज कपूर, प्रेम चौधरी,नगर उपाध्यक्ष मनीष वर्मा,प्रांतीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता,नगरअध्यक्ष योगेश शर्मा,महामंत्री मनोज जायसवाल,जिला महामन्त्री हर्षवर्द्धन पांडे,नगर सचिव संदीप सक्सेना,प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के देवेश अग्रवाल,मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,कांग्रेसी नेता ललित जोशी,परमजीत सिंह शंटी,अखिल भंडारी,धरम वीर, रूपेन्द्र नागर,पंकज कंसल,इंद्रजीत सिंह अरोड़ा,सत्येन्द्र अरोड़ा,विनय विरमानी,विकास ढींगरा अखिलेश कांडपाल,अनीस अहमद,शरद,कनिष्क ढींगराव समस्त प्रभावित दुकानदार कारोबारी उपस्थित रहे l