एक मकान से रिफिलिंग उपकरणों के माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से ऑटो में रिफिलिंग करने पर एक व्यक्ति को पकड़ा

नैनीताल l शनिवार को भैंसें वाली गली के पास लाइन नंबर तीन को जाने वाली गली की बाई तरफ एक मकान से रिफिलिंग उपकरणों के माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से ऑटो में रिफिलिंग करने पर एक व्यक्ति जियाउर रहमान पुत्र नसरुद्दीन को पकड़ा गया
प्रवर्तन दल को देख टेंपो चालक मौके से फरार हो गया उपरोक्त व्यक्ति के घर से एक घरेलू गैस सिलेंडर इंडियन कंपनी का आधा भरा हुआ, रिफिलिंग उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, हैंड पंप दो पाइप सहित एक लोहे की रोड, एक प्लास मौके से जप्त किया गया । घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस की कालाबाजारी करने पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। पूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे, पूर्ति निरीक्षक राहुल सिंह डांगी तथा पुलिस विभाग से उप निरीक्षक विरेन्द्र चंद तथा दो कांस्टेबल द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन किया गया l