महिला चिकित्सालय हल्द्वानी मे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा महिला चिकित्सालय हल्द्वानी मे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दवाइयां का प्रयोग चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए,दवाइयां खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए की दवाइयां को एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीदना चाहिए ,यदि कोई मेडिकल स्टोर एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां को बेचता है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाती है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप, निशुल्क विधिक सहायता, स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत,राष्ट्रीय लोक अदालत, ,नालसा की विभिन्न योजनाएं ,नलसा टोल फ्री नंबर -15100,पोश अधिनियम , मोटर वाहन संबंधी नियम आदि विषय पर भी जानकारी दी गई । जागरूकता शिविर में सीएमएस डॉक्टर उषा ,ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन पीएलवी कैलाश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।

Advertisement