ऑल सेंट्स कॉलेज में चल रही पांचवी शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे दिन 2 लीग मुकाबलों के उपरांत 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।

Advertisement

नैनीताल l शुक्रवार को ऑल सेंट्स कॉलेज में चल रही पांचवी शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे दिन 2 लीग मुकाबलों के उपरांत 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
पहला क्वार्टर फाइनल ऑल सेंट्स ब्लू और डी विटो भवाली के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में ऑल सेंट्स को ओर से नंदिनी बिष्ट ने 6, गुरदृष्टी कौर ने 5, स्निग्धा पांडे ने 3 और एंजल मदान व समायरा वारसी ने 1-1 गोल कर 16-0 से अपने नाम किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल ऑल सेंट्स व्हाइट ओर सेंट मेरीज़ कॉलेज के बीच खेला गया। कड़ी स्पर्धा के साथ खेला गया यह मुकाबला 5-3 से ऑल सेंट्स व्हाइट के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की समयारा सिद्धू ने 2 व इप्सा जैसवाल और सोनम लेजेस ने 01- 01 गोल दागे। वही रैमनी की ओर से कोमल महारा और नुपुर कार्की ने 1-1 गोल किए। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच में सनवाल स्कूल ने 4-0 से मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के ऊपर जीत दर्ज की। सनवाल की ओर से यशस्वी अरोड़ा ने 3 और खुशी बिष्ट ने 1 गोल दागा। दिन का आखिरी और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और सेंट जॉन्स स्कूल के मध्य खेला गया। यह मुकाबला 06 के मुकाबले 0 गोल से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के नाम रहा। मैच में विजेता टीम की साक्षी बिष्ट ने 5 और अनुष्का ने 1 गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबलों में रेफरी की भूमिका में डॉ मनोज बिष्ट, बृजेश बिष्ट, पवन बिष्ट, अपूर्व बिष्ट, अनिल रावत और गौतम साह रहे। इस दौरान श्री बिशन सिंह मेहता, गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, विक्रम रावत, विनय साह, गोविंद सिंह बोरा समेत कई अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में कल सुबह के सत्र में दो सेमी फाइनल मुकाबलों के साथ ही शाम के सत्र में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ताकुला में होगा नक्षत्र महोत्सव का आयोजन
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement