पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन खनसयू थाने में आयोजित किया गया
नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन खनसयू थाने में आयोजित किया गया l जिसमें मनमोहन शर्मा टांडा निवासी के साथ पुलिस प्रशासन के सादिक हुसैन विनोद यादव चालक यादव के द्वारा के किमी गयी गंभीर मार-पीट के मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर किया गया l जिसमें पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है क्योंकि कि बाहरी लोगों को पहाड़ी इलाकों शासन प्रशासन संरक्षण देने का काम हो रहा l खनन के नाम पर क्षेत्रीय लोगों मकान के लिए सामाग्री ले जाने पर पैसे वसूले करते हैं जिससे से हिस्सा क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों को भी जाता है इस बात को पुरा इलाका जानता है अगर कल तक दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया तो 24 सितंबर को हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय में प्रातः दस बजे उग्र आंदोलन किया जाएगा क्योंकि ग्रामीण पहाड़ी इलाकों की सीधी सादी जनता को लूटने पीटने नहीं दिया जायेगा सरकार और जनप्रतिनिधियों के संरक्षण से ऐसे अमानवीयता हो रही है l धरना प्रदर्शन में त्रिलोचन सुयाल किशोर पलड़िया लाल सिंह चिलवाल हरीश सुयाल दीपक दुर्गापाल राजू भंडारी शेखर सुयाल राजू परगांई दीपक सनवाल बची सिंह बोरा ईश्वर राम सहित सैकड़ों ग्रामीण थे l