को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आयोजित किया
भीमताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आयोजित किया गया l जिसमें भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पतलोट सड़क दुघर्टना मृतको के परिवारवालों ने एवं घायलो ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा एवं जिला प्रशासन पर अनदेखी एवं वादा खिलाफ किये के कारण धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं दुर्घटना स्थल पर शासन प्रशासन एवं विधायक ने मृतक परिवार जनों को चार चार लाख रुपए देने एवं घायलो को दो दो लाख देने समझौता किया था l विधायक ने मृतक परिवार जनों के घर पहुंचे और दो लाख रुपए के चैक थमाये थे तथा फोटो खींचवाने के दबाव बनाया था पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि विधायक चार महीने से सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती महिला का हाल जानने कोई सरकारी जिम्मेदार अधिकारीयों ने सुघ नहीं लियी ना अनाथ हुए तीन बच्चों की सुघ किसी ने लियी इस लिए लोगों इंसानियत मर चुकी है पनेरु ने कहा कि जिस तरह वे डाल कनिया एवं अघौडा पूर्व में हुए सड़क दुघर्टना मृतको परिवार जनों को चार चार लाख रुपए दिलाने में प्रशासन के एवं पत्रकारों के कारण सफलता मिली उसी तरह सफल होंगे क्योंकि हमारा उद्देश्य किसी को भी नीचा दिखाना नहीं है बल्कि सच्चाई एवं जिम्मेदारी याद दिलाना है अगर सरकार और विघायक अपने को आर्थिक दिवालिया घोषित कर दे वे समाज की मदद लेकर अनाथ बच्चों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करेगें आज के घरना प्रदर्शन में पहुंचे तहसीलदार हल्द्वानी ठोस आश्वासन न देने के कारण मांग पत्र वापस ले लिया जिसके तहसीलदार द्वारा वस्तु स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तब जाकर उपजिलाधिकारी धारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि तीन दिनों के मांगे पूरी कर ली जायेगी l प्रदर्शन में पी सी शर्मा प्रमोद कोटलिया एन एस बर्गली मुकेश परगांई खसटी दत्त किशाननद कुडाई ललित फुलारा बिमला परगांई कमल परगांई आदि मौजूद थे l