दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल के नेतृत्व में दून सीजीएचएस अपर निदेशक एंव जोनल इंचार्ज डा. जानकी जंगपान्गी सें जीएम एस रोड़ स्थित उनके कार्यालय में मिला

Advertisement

नैनीताल l दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल के नेतृत्व में आज प्रातः दून सीजीएचएस अपर निदेशक एंव जोनल इंचार्ज डा. जानकी जंगपान्गी सें जीएम एस रोड़ स्थित उनके कार्यालय में मिला तथा हल्द्वानी में वेलनेस सेंटर खोलने क़ी संगठन क़ी 9 साल पुरानी मांग पर मंत्रालय के सैध्दान्तिक अनुमोदन एंव निर्देशो के क्रम में अग्रिम कार्यवाही किये जाने एंव अन्य मांगो का ज्ञापन उन्हें सौंपा! ज्ञापन में मांग क़ी गई कि अपर निदेशक 10 जनवरी के मंत्रालय के आदेश का अनुपालन करते हुए अविलंब हल्द्वानी क्षेत्र का निरीक्षण कर वहाँ सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने क़ी व्यवहार्यता सुनिश्चित करें एंव श्रीनगर,कोटद्वार,हरिद्वार व नैनीताल में भी वेलनेस सेंटर खोले जाने की एसोसिएशन क़ी मांग का पारित प्रस्ताव अपनी स्तुति सहित मंत्रालय को भेजें ! अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल व महासचिव एस एस चौहान ने हल्द्वानी में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने क़ी मांग को लेकर नैनीताल सांसद व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों की प्रशंसा क़ी किन्तु मामले में अपर निदेशक के घोर उपेक्षापूर्ण व लाभार्थी विरोधी रवैये की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया उक्त मामले में मंत्रालय द्वारा अनुमोदन किये जाने के बावजूद अपर निदेशक द्वारा मंत्री अजय भट्ट को गलत सूचना दिये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई और उनके इस कृत्य को भ्रामक, असत्य, सरकार व जनविरोधी करार दिया तथा अपर निदेशक से मंत्रालय के समक्ष मामले में स्थिति शीघ्र स्पष्ट करने क़ी मांग की साथ ही 2 साल से लंबित अधिकृत केमिश्ट के टेंडर के मामले का हल शीघ्र करने, डाक्टरों व स्टाफ क़ी भारी कमी दूर किये जाने एंव एक माह पूर्व डाक्टर आ जाने के पश्चात अब आयुर्वेदिक यूनिट सेवा का सुचारू शुभारंभ किये जाने क़ी मांग क़ी ! संयुक्त सचिव अशोक शंकर ने सीजीएचएस सेंटरो क़ी बिजली व्यवस्था सुचारू किये जाने कोषाध्यक्ष अनिल उनियाल ने डीडी 2 व डीडी 3 सेंटरो के जर्जर भवनों क़ी सीपीडब्लूडी द्वारा शीघ्र मरम्मत कराये जाने क़ी मांग क़ी! अपर निदेशक ने सभी मामलों में शीघ्र कार्यवाही का आश्वसन दिया! XXX उक्त मीटिंग में आयूष चिकित्सक डा. हिमान्शु जोशी, होम्योपैथी चिकित्सक डा. विश्वजीत मुर्मू एसोसिएशन की ओर से उक्त के अलावा एडवाइजरी कमेटी सदस्य रणजीत भंडारी, राजेंद्र प्रसाद शास्त्री एंव नील कंठ जोशी शामिल थे!

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement