राज्य आंदोलनकारी इंदर नेगी एवं महेश जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी तल्लीताल नैनीताल रमेश सिंह बोरा से मिला।

Advertisement

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी इंदर नेगी एवं महेश जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी तल्लीताल नैनीताल रमेश सिंह बोरा से मिला। जिन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ गेठिया निवासी चंद्रकांत उर्फ़ इलू एवं नलेना नाले में बालक मोहित कुमार के नहाते समय डूब जाने के बाद क्षेत्र में हो रही विसंगतियों एवं आरजकता के खिलाफ शिकायत की। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने ज्योलीकोट क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने रुसी बाईपास बैंड के गधेरों सहित रिया एवं ज्योलीकोट, दो गांव और भुजियाघाट के नालो एवं झरनों का मुआवना एवं निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं अगर कोई भी व्यक्ति महिला पुरुष झरने और नलों में नहाते पाया गया तो उसे पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और उन्होंने कहा कि वन विभाग को भी इस मामले में सक्रियता से अपने नदी नाले गधेरों एवं वन को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए ताकि किसी का घर बर्बाद होने से बचाया जा सके । थाना प्रभारी नैनीताल बोरा ने चंद्रकांत उर्फ़ इलू आत्महत्या के मामले में कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में निष्पक्षिता के साथ कार्यवाही की जाएगी जो भी दंडित होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement