एक प्रतिनिधिमंडल श्रमायुक्त उत्तराखंड से हल्द्वानी में श्रीमती दीप्ति सिंह से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा के श्रम विभाग में पंजीकृत समस्त श्रमिको को टुलकिट देने की मांग की
भीमताल l एक प्रतिनिधिमंडल श्रमायुक्त उत्तराखंड से हल्द्वानी में श्रीमती दीप्ति सिंह से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा के श्रम विभाग में पंजीकृत समस्त श्रमिको को टुलकिट देने की मांग कि पूर्व में हुई धांधली की जांच करवाने की मांग कि पनेरू ने कहा है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय नेताओं ने नियमों की अवहेलना कर टूल किट वितरण के दौरान मुंह देखकर सामान दे रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता ने इस में अफरातफरी मचा रखी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को समान की जगह लाठियों मिली लेकिन क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है अगर ईमानदारी से जांच कियी जायेगी तो बहुत सारे लोगो को जेल की हवा खानी पड़ सकती है अगर सारे पंजीकृत श्रमिको को टुलकिट नहीं मिली तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन श्रमायुक्त कार्यालय में आयोजित करने को बाध्य होंगे l
Advertisement