डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज पूर्व शोध छात्रा डॉ नेहा चोपड़ा के निधन पर शोक सभा की गई ।
नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज पूर्व शोध छात्रा डॉ नेहा चोपड़ा के निधन पर शोक सभा की गई । डॉ नेहा चोपड़ा ने 2022 में पीएचडी पूर्ण की तथा उनका दिल्ली में निधन हो गया वो 30 वर्ष की थी। आज विभाग में उनकी स्मृति में दो मिनट का शोक किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गई । शोक सभा में प्रॉफ ललित तिवारी विभागाध्यक्ष ,प्रॉफ एस एस बरगली ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ हिमानी कार्की ,बड़ी नवीन पांडे ,जगदीश पपने ,नवल बिनवाल ,, लता ,विशाल ,आनंद ,अदिति , सहित शोध छात्र ,विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Advertisement