गणित प्रतिरूपण प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिको का सराहनीय प्रदर्शन। सीनियर वर्ग में नैना ने, और जूनियर में पलक ने बाजी मारी।

नैनीताल l मंगलवार को जिला विज्ञान क्लब के अन्तर्गत गणित एवं विज्ञान से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्नोवेटिव मैथ्स एंड साइंस विपनेट क्लब द्वारा गणितीय प्रतिरूपण प्रदर्शनी आयोजित की गई। पी एम श्री विद्यालय – अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल के तहत आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दो वर्गों me प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग की गणित प्रदर्शनी में नैना सतवाल ने प्रथम, दीक्षिता आर्या ने द्वितीय, राहुल जोशी ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया जबकि ललिता, समीक्षा, रईस एवं संगीता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में कांटे की टक्कर में पलक ने प्रथम, काजल ने द्वितीय और हेमंत ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में आरुषि, मनप्रीत, क्रांति और संजय को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुए। कार्यक्रम के संचालन में बाल वैज्ञानिको गौरांशी, हर्षिता पंत, करन लटवाल, एवं गाइड चेष्टा जोशी द्वारा योगदान किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने बच्चों से गणित के प्रति भय के भाव को कम करते हुए व्यवहारिक रूप से समझ विकसित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम संयोजन एवं जिला विज्ञान क्लब नैनीताल के सचिव डॉक्टर हिमांशु पांडे ने आयोजन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि नवीन शैक्षणिक सत्र में इस प्रकार के प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों नवीन चंद्र पंत, धीरज पाठक, हेम चंद्र जोशी, मीनाक्षी दानी, आदि सहित स्काउट गाइड द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement