नगर पालिका परिषद नैनीताल अंतर्गत संचालित डे एन यू एल एम योजनान्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए संचालित स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत वेंडर्स के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल अंतर्गत संचालित डे एन यू एल एम योजनान्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए संचालित स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत वेंडर्स के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित 08 अन्य लाभकारी (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा योजना,जनधन योजना,खाद्य विभाग, बाल विकास विभाग,श्रम विभाग,भवन एवं अन्य निर्माण विभाग) योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कैंप में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर श्रीमती कविता रिमझियाल,नगर पालिका से चंदन भण्डारी,सीमा पांडे, सोनू तिवारी, सीमा कुंवर,सहित वेंडर्स उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement