बिजली का पोल बदलने के दौरान पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बिजली का पोल बदलने के दौरान पुराना बिजली का पोल गिर गया। गनीमत रही कि पोल से तार नहीं हटाई थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ऊर्जा निगम की ओर से तल्लीताल क्षेत्र में बिजली के पोल को बदलने के लिए सड़क खोदकर मिट्टी सड़क में फैला दी थी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने बुधवार को पोल बदलने की कवायद शुरू की। इस दौरान पुराना बिजली का पोल सड़क की ओर लटक गया। गनीमत रही कि पोल तार में अटक गया। अन्यथा राहगीरों व वाहनों को चपेट में ले सकता था। पोल को लटकता देख कुछ देर के लिए लोगों की सांस अटक गई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लगा रहा। हांलाकि एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि पोल बदलने का कार्य किया जा रहा है। नया पोल डालने के दौरान पुराना पोल लटक गया। बताया कि सावधानी पूर्वक पोल बदला जा चुका है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में ही नहीं अपितु देश में अनोखा पौधारोपण आंदोलन आज 250 वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement