भीमताल ब्लॉक सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान विनायक चकबहेड़ी मुक्त( Nikshy ) अभियान के तहत लगे शिविर में 99 की जांच की गई।

भीमताल l भीमताल ब्लॉक सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान विनायक चकबहेड़ी मुक्त ( Nikshy ) अभियान के तहत लगे शिविर में 99 की जांच की गई। टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी क्षेत्र में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क ।ब्लड प्रेशर (बीपी) और ब्लड शुगर76 लोगों का एक्स रे, 70 की बलगम जांच की स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बताया की समय पर इलाज शुरु करने से टीबी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। बताया की सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।
जिसमे स्वास्थ्य विभाग के एक्स -राय टेक्निशियन अमित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दिनेश सिंह रावत ,सी एच आओ सालनी , एएनएम कवीता चौधरी फार्मासिस्ट रौतेला जी आशा फैसिलिटी लेटर कमला , चपा सती पूनम आशा उपस्थित रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन आज 230 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement