घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चंडाक में बच्चों के साथ मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज चंडाक में जो बच्चे स्कूल नहीं जाते है उन बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया पहले बच्चों के साथ पूरे चंडाक एरिया में प्रभात फेरी की उसके बाद राष्ट्रीय गान की मधुर धुन के साथ अपने देश के बीर महारथियों को याद किया फिर बच्चों में रंगारंग प्रोग्राम कर सभी का मनमोह लिया बाद में सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने अपने देश को आजादी ने जिस जिस ने बलिदान दिया उसके बारे में बच्चो को बताया सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली जी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है ये बच्चे पहली बार हर्षौल्लास से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे है सोसायटी का पहला काम भारत के हर बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिश चंद्र ओली, राखी, अक्षिता,प्रेमा, मुस्कान, जितेंद्र ने अहम भूमिका निभाई।