98वी लैंडो लीग प्रतियोगिता 16 जुलाई से ।
98वी लैंडो लीग प्रतियोगिता 16 जुलाई शानिवार से DSA खेल मैदान में शुरू होने जा रही हैं जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है प्रतियोगिता में 25 से अधिक टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 14 तारीख तय की गई है इच्छुक टीमें 14 तारीख तक अपना रजिस्ट्रेशन DSA कार्यालय में करवा सकती हैं । यह प्रतियोगिता लीग और नॉकआउट मैचों के आधार पर खेली जानी है जो दिनांक 16 तारीख शनिवार से शुरू हो जायेगी ।

Advertisement