डॉक्टर वाई पी एस पांगती फाउडेशन ने हिमालयन एफ आर आई शिमला के निदेशक डॉक्टर एस एस सामंत के सेवा निवृत होने पर उनको शुभकामनाएं दी है डॉक्टर सामंत ३० जून को सेवा निवृत हो रहे है।डॉक्टर सामंत थल में पैदा हुए कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से एमएससी ,पी एच डी की तथा कोसी पर्यावरण संस्थान में वैज्ञानिक बने इस दौरान उनके ३०० शोध पत्र तथा एक दर्जन कितने प्रकाशित हुई तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी साइंसेज बने । दर सामंत एच एफ आर आई शिमला के निदेशक रहे ।तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम किया।वे आज कोसी पर्यावरण संस्थान से सेवानिवृत हुए। फाउंडेशन ने महिला कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर एस डी तिवारी के सेवा निवृत होने पर उनको शुभकामनाएं दी है।डॉक्टर तिवारी का खुरपताल मॉस गार्डन बनाने में महत्पूर्ण योगदान रहा तथा १०० से ज्यादा पेपर प्रकाशित हुए।उनका व्यक्तित्व पौधो को समर्पित है।डॉक्टर वाई पी एस पांगती फाउंडेशन ने डी एस बी परिसर के प्री वाई एस रावत ,प्रो एन के दुबे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तथा रंगकर्मी एवं संगीतकार अध्यापक खुशाल सिंह रावत के सेवा निवृत होने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं उत्तर स्वास्थ की कामना की है ।फाउंडेशन ने प्रो सुनील नौटियाल के कोसी पर्यावरण संस्थान का निदेशक बनने पर उन्हें बधाई दी है। एसएमडीसी संस्था तथा कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने भी डॉक्टर एस एस सामंत ,डॉक्टर एस डी तिवारी , डॉक्टर वाई एस रावत प्री एन के दुबे ,श्री खुशाल सी जी रावत ,एवं नवनियुक्त निदेशक प्री सुनील नौटियाल को शुभ कामनाएं दी है तथा उत्तराखंड के लिए विशेष योगदान किया ।फाउंडेशन की तरफ से डॉक्टर बी एस कालाकोटी अध्यक्ष ,प्रो ललित तिवारी, प्रो उमा मेलकानिया हल्द्वानी डॉक्टर जी सी जोशी हल्द्वानी डॉक्टर जी एस रावत देहरादून डॉक्टर गोकुल डॉक्टर एन एस बनकोटी हल्द्वानी डॉक्टर गोकुल सत्याल हल्द्वानी डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर सुषमा टम्टा डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर एम एम पांडे लखनऊ डॉक्टर हरीश रावत डॉक्टर भावना पांडे गुजरात डॉक्टर सुरभि पांडे ,डॉक्टर आई डी भट्ट डॉक्टर जी सी एस नेगी डॉक्टर मीनल जोशी पुणे डॉक्टर कपिल खुल्बे डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर दीपिका गोस्वामी,डॉक्टर दीपक कुमार डॉक्टर सोहैल जावेद ने इनके कार्यों की सराहना की है तथा धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी है








