रविवार को इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 6 मुकाबले खेले गए

नैनीताल l रविवार को एनटीजी एण्ड डीएसए द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगीता में आज बालक वर्ग में 6 मैच खेले गये जिनमें सैनिक स्कूल घोडाखाल ने बिड़ला विधा मंदिर 15-31अंकॊ से हराया। दूसरा मुकाबला सी. आर. एस. टी. ने सनवाल स्कूल को 06-50 अंको से हराया।
तीसरा मुकाबला सेन्ट जेवियर स्कूल ने हरमन माइनर भीमताल को 12-20 अकों से हराया।
चौथा मुकाबला जो कि आज के मुकाबलों में सबसे संघर्ष पूर्ण रहा मे श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल ने वुड ब्रिज स्कूल डोवल्वेशल को 55-56 अकों से हराया।
पांचवा मुकाबला प्रेमा पार्वती जगात दुर्गापुर ए ने सेन्ट जोसफ कोलॆज बी को 3-36 से हराया।
आज बालक वर्ग के आखिरी मुकाबला सैनिक स्कूल बोड़ाखाल बी ने प्रेमा’ पविती जगाती दुर्गापुर को 15-18 अको से हराया। निणार्यक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, हरीश जोशी, विनोद कनारी
“स्कोरर – हेमेन्त राणा, फरदीन, नकुल गढिया,तरुण खतवाल, दीपक कुमार, नीतीश थापा रहे।
आज मुख्य रूप से डी.एस.ए महासचिव अनिल गढ़िया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, राजू लाल, भुवने बिष्ट,भूपेन्द्र रावत, गोपाल बिष्ट, जितेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement