पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल के लिए 59 लाख का सीवर लाइन प्रस्ताव

Advertisement

नैनीताल। समीप स्थित पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल के लिए 59 लाख रुपये का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे स्कूल की सीवर लाइन को मेन लाइन से जोड़ा जाएगा। यह स्कूल लगभग 900 बच्चों और शिक्षकों का घर है, और लंबे समय से इसकी सीवर लाइन को सुधारने की मांग उठाई जा रही थी। स्कूल के प्रशासन ने जल संस्थान से संपर्क करते हुए इस मुद्दे को उठाया था। स्थानीय समुदाय और स्कूल के प्रबंधन का कहना है कि सीवर प्रणाली में सुधार न होने से बच्चों और कर्मचारियों को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। जल संस्थान की ओर से इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा, जिससे सीवर लाइन के निर्माण कार्य की शुरुआत हो सकेगी। अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल स्कूल का पर्यावरण बेहतर होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता में सुधार होगा।स्कूल प्रबंधन ने इस पहल का स्वागत किया है और स्थानीय निवासियों ने भी इसे आवश्यक कदम बताया है। सभी ने उम्मीद जताई है कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से परिसर के पर्यावरण में सुधार होगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गब्यार्ल ने बताया कि कृष्णापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल की सीवर लाइन को मेन लाइन से जोड़ने की मॉंग की गई थी।जिसके लिए जल संस्थान की ओर से 59 लाख का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है।जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। विधालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्यप्रकाश ने बताया कि यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा इस बोर्डिंग स्कूल है जहां सीवर लाइन की बहुत बहुत बड़ी दिक़्क़त थी उन्होंने इसकी शिकायत बहुत बार की थी।प्रस्ताव तैयार होने पर उन्होंने विभाग का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement