नैनीताल l भवाली नगर में अवस्थित समस्त राष्ट्र प्रेमी संगठनों से संबंधित/पदाधिकारी/दायित्व वान/सदस्य/ आस्थालु बन्धु, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, तथा प्रज्ञा प्रवाह इत्यादि.
उक्त सभी राष्ट्रवादी संगठनों से संबंधित सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, दायित्व धारियों ,सदस्यों को सूचित किया जाता है कि वे सभी व्यक्ति निम्नलिखित अनुसार आवश्यक व अनिवार्य रूप से समन्वय बैठक में सम्मिलित होकर अनुग्रहित करने की कृपा करें. इस बैठक में संघ के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. दिनांक – ५ जून २०२२. समय – सायं ५ बजे. स्थान – सरस्वती शिशु मंदिर भवाली, नैनीताल. आलोक – यह बैठक अति महत्वपूर्ण है अतः आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है.
Advertisement








