मासिक लोक अदालत में 527 मामलों का निस्तारण किया गया

नैनीताल l मासिक लोक अदालत 26 नवम्बर को मासिक लोक अदालत में कुल 527 मामले तय किये गये जिसमें कुल रू0 2430150.00 की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष / जिला जज श्री राजेन्द्र जोशी महोदय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 26.11.2022 को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री राजेन्द्र जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल द्वारा 02 विद्युत अधिनियम के वादों, 02 आर्विटेशन ईजराय एवं 06 अन्य वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 8000.00 प्रतिकर दिलाया गया।
श्री रमेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल द्वारा 03 फौजदारी वाद एवं 91 लघु अपराधिक वादों का निस्तारित कर कुल मुब0 135400,00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल द्वारा 02 फौजदारी वाद एवं 02 लघु अपराधिक वादों, 01 ए.डी.पी.एस. एक्ट के वाद व 02 अन्य वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1200.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज (जू०डि0) न्यायालय नैनीताल द्वारा 52 फौजदारी वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 27,700.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सुश्री आयशा प्रथम अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल द्वारा 35 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 70000.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी०डि०) न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 07 फौजदारी बाद एवं 02 लघु अपराधिक वाद, 11 अन्य वैवाहिक वाद / दीवानी वाद व 01 अन्य वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 7550.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री अखिलेख पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 25 फौजदारी वादों तथा 55 लघु अपराधिक वादों, 38 प्रकीर्ण फौजदारी वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 74300. 100 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्रीमती सोनिया सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 09 फौजदारी वाद एवं 14 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 86700.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट कॉलेज व बालिका विद्या मंदिर की टीमें जीती

श्री मोहित महेश प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 34 फौजदारी एवं 14 लघु अपराधिक वाद का निस्तारण कर मुब0 78100.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सुश्री गुलिस्तां अंजुम, प्रथम अपर सिविल जज, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 12 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 23700.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
सुश्री अलका, द्वितीय अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 04 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 691400.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 75 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1200800.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री सिद्वार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 18 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 25300.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज (जू0डि०) न्यायालय रामनगर द्वारा 10 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

Advertisement
Ad
Advertisement