5 यूके नवल यूनिट एनसीसी नैनीताल का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन


नैनीताल l 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 20230तक चलने वाले 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल में कैंप कमांडेंट कैप्टन चन्दर विजय नेगी (भारतीय नौसेना) द्वारा किया गया। इस शिविर में उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की, रामनगर, नैनीताल एवं खटीमा से आये हुए 400 से ज्यादा कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया। कैंप कमांडेंट ने एनसीसी कैडेट्स का आह्वाहन करते हुए कहा कि वे सदैव एनसीसी के आदर्श वाक्य,एकता एवम अनुशासन का जीवन भर पालन करेंगे। 5 यू के नेवल यूनिट एनसीसी के इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव ,कौशिश मौर्य,मुकेश कुमार आर्य, आर के गुज्जर, मंजीत सिंह, सुन्दर सिंह धामी,रविन्द्र गिरी,एवम ए०एन०ओ० सब लेफ्टिनेंट नवीन चंद्र धूसिया, सब लेफ्टिनेंट वंदना जोशी, थर्ड ऑफिसर सागर सिंह, ने सभी कैडेट्स को 4 डिवीजन तलवार, राजपूत, शिवालिक और कोलकाता में विभाजित कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संचालित किया।अन्य कक्षाओं में कैडेट्स को नेवी ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, सीमेन शिप, शिप मॉडलिंग, नेवल ओरिएंटेशन, कम्युनिकेशन, स्विमिंग और फायरिंग सहित शाम को होने वाले स्पोर्ट्स एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। सभी कैडेट्स ने बॉस्केट वॉल,टग ऑफ वॉर, बैडमिंटन, वॉलीबॉल तथा अन्य कई खेलों का भरपूर आनंद लिया। इसी के साथ शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर कमलेश जोशी व हिमांशु सिंह बिष्ट ने कैडेट्स को शिप मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया।शाम के समय शिविर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा कैडेट्स को मंच पर आने का मौका मिला और उनका मनोबल बढ़ा। तथा जे डी कैडेट्स द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया ,प्रतिदिन की कक्षाओं के साथ साथ गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिनमें आए हुए काउंसलर्स द्वारा कैडेट्स को साइबर क्राइम एवम साइबर सिक्योरटी, किशोर अवस्था में पोषण और गर्ल्स कैडेट्स को पर्सनल हाइजिन, साथ ही साथ 21वी सदी की लाइफ स्किल्स के बारे में विशेष प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए जागरूक किया गया। उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने केडेट्स को आपदा प्रबंधन को बेहतरीन तरीके से डेमोस्ट्रेशन कर आपदा की स्थिती से निपटने के उपायों को सिखाया , डॉक्टर सोनाक्षी सक्सेना तथा उनकी मेडिकल टीम ने प्रतिदिन कैडेट्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया।वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी कैडेट्स को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल्स देकर सम्मानित किया गया। राजपूत डिवीजन को बेस्ट डिवीजन की ट्रॉफी से नवाजा गया। तथा कैडेट गिरीश जोशी को बेस्ट एस डी कैडेट, कैडेट कैप्टन भावना भौर्याल को बेस्ट एस डब्लू कैडेट , कैडेट ऋतिक कुमार को बेस्ट जेडी,कैडेट तनु को बेस्ट जेडब्लू कैडेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया कैम्प का समापन कैंप कमांडेंट द्वारा सभी कैडेट्स को 10 दिनों में उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए प्रेरित किया। अंत में कैंप का समापन कमांडिंग ऑफिसर द्वारा कैडेट्स के साथ बड़ा खाना और कैडेट्स द्वारा अत्यंत मनोरंजन के साथ हुआ। इस अवसर पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल के संरक्षक मोहन चंद्र उपाध्याय, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान, 5 यू के नेवल यूनिट एनसीसी के सिविल स्टाफ भगवत सिंह बिष्ट, रमेश तिवारी, गणेश सिंह नयाल,प्रकाश चंद्र, जगदीश प्रसाद,गोपाल चंद्र, सूरज सिंह,सोबिन कुमार, चंदन सिंह, उमेश, विजय नयाल, शेर सिंह, दीपक चन्द ,रतन राणा , कमलेश बोरा,संजय भट्ट, आदि उपस्थित रहे

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement