राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए 5 यूके नेवल एनसीसी के कैडेट

Advertisement


नैनीताल l राष्ट्रिय कैडेट कोर दिवस-2023 के अवसर पर देहरादून मैं भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एनसीसी डायरेक्टोरेट उत्तराखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत ने की। इस अवसर पर साल भर होने वाले आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के एनसीसी के राष्ट्रीय कैंपों मै उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को अपर महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया । इसी क्रम मैं राष्ट्रीय नौ सैनिक कैंप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 24 स्वर्ण 1 सिल्वर तथा 10 ब्रॉन्ज मेडल,तथा बोट पुलिंग प्रतियोगिता मै तीसरा स्थान, ड्रिल कॉम्पटीशन , टैंट पीचिंग और लाइन एरिया कंप्टीशन प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी जीतने वाली 5 यूके नेवल एनसीसी की टीम को अपर महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया तथा इस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
पुरुस्कार प्राप्त करने वालो मै कैडेट सोनिया पांडे,आयुष डोगरा,मोना भट्ट,श्रेया बिनवाल, श्वेता चंदेला,शीतल रानी,पूजा मेहता,अर्चना वर्मा,तानिया,साक्षी सिंह,कुमकुम चंद्रा, मीनाक्षी मेहरा,प्रियांशी बिष्ट,योगेश सिंह,कमल सिंह पुजारी,सुमित,रोहित,सुशील कुमार,गर्वित खाती,संदीप,शुभम सिंह,पंकज शर्मा,गर्वित,मयंक शाह,अभय,सुमित मनजीत,गौरव कुशवाहा,प्रियांशु,अक्षय मेहरा, मयंक,राहुल बिष्ट,सूरज सिंह,लोकेश मेहरा,तनुज नेगी,निखिल रावल थे। अपर महा निदेशक ने 5 यूके नेवल एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी (भारतीय नौसेना) तथा टीम के साथ गए एएनओ नवीन चंद्र धूसिया,जया बोरा, पी आई स्टाफ मनोज आर्य, एसएमआई कमलेश जोशी, सिविल स्टाफ कमलेश बोरा, ओर 5 यूके नेवल एनसीसी नैनीताल के समस्त पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ को भी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement