जन जन की सरकार जन जन के द्वार के तहत शिविर में उमड़ा लोगों का हुजूम आम जनमानस ने उठाया जन सुविधाओं का लाभ

रामगढ़ । शुक्रवार को विधायक भीमताल राम सिंह कैडा व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे की अध्यक्षता में जन जन की सरकार जन जन के द्वार में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
इस मौके पर विधायक श्री कैडा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनमानस के हितों को देखते हुए जन जन की सरकार जन जन के द्वार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो आम जनता कल तक सरकार के द्वार पर न्याय के लिए जाती थी आज सरकार खुद ही जनता के द्वार पर खड़ी है जन-जन की सरकार आपके द्वार के तहत आज आम जनमानस के मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर तैयार है। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में प्राप्त शिकायतों को सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर आम जनमानस को विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
शिविर में खाद्य विभाग वन विभाग और राजस्व विभाग जल जीवन मिशन समाज कल्याण विभाग महिला सशक्तिकरण,सड़क, शिक्षा,कृषि विभागों से संबंधित समस्याएं स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई। शिविर में प्रकाश चंद्र निवासी हरतोला को 3 वर्ष से किसान निधि नहीं आने की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 45 भू हिस्सा प्रमाण पत्र,4 जन्म प्रमाण पत्र, 4 विरासत प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। ग्राम्य विभाग विभाग की ओर से एनआरएलएम की महिला समूह के 2 महिलाओं के दस्तावेज तैयार किए गए। बाल विकास विभाग द्वारा 3 महालक्ष्मी किट वितरित किए गए तथा नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी दी गई। कौशल विकास विभाग द्वारा 5 लोगों को पंजीकरण से संबंधित जानकारी दी गई। खाद्य विभाग से संबंधित 50 मामले शिविर में आए जिसमें 35 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उत्तराखंड सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार, जिला पंचायत सदस्य निधि जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य चंपा रैकवाल, गीता बिष्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्माण सेनानी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 559 वें दिन भी जारी रहा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad