पालिका और खेल विभाग के विवाद के चलते स्थगित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

नैनीताल l नैनीताल में मंगलवार से डीएसए मैदान में खेल विभाग की ओर से आयोजित की जा रही नैनीताल लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेल विभाग और नगर पालिका के बीच विवाद हुआ l डीएसए मैदान में पांच घंटे तक चले विवाद से क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित हुई lमंगलवार से खले विभाग की ओर से आयोजित की जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दौरान पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल व पालिका के सभासद क्रिकेट पिच पर धरने पर बैठे l
विवाद सुहब आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसके चलते खले विभाग मल्लीताल थाने में पालिका की शिकायत लेकर पहुंचा l जिस एसएस आई डीसी जोशी पालिका अध्यक्ष से वार्ता करने डीएसए मैदान में पहुंचे l जिस पर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि डीएसए मैदान पालिका का है l बिना पालिका के अनुमति के कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा कि मंगवार से पहले नगर पालिका की पृथ्वीराज टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी l

यह भी पढ़ें 👉  डॉ जी पी साह के निधन पर दुख जताया

नैनीताल के डीएसए खेल मैदान पर हमारा अधिकार है हमारा स्वामित्व है कोई भी आयोजन से पूर्व पालिका समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा इसके बाद ही कोई कार्यक्रम आयोजित होगा मंगलवार से नगर पालिका और डीएसए के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वीराज सिंह प्रतियोगिता का आयोजन था जो भी बात के चलते नहीं हो सकी, डॉ सरस्वती खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष

नैनीताल में 27 फरवरी से खेल को बढ़ावा दिए जाने के लिए जिला खेड़ा संघ के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता होनी चाहिए जिसके लिए खेल विभाग के द्वारा पिच निर्माण का कार्य कराया गया इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के साथ बैठक भी की गई थी उनकी सहमति के बाद प्रतियोगिता होनी थी लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अपने सभासदों के साथ इसका विरोध किया गया और खेल प्रतियोगिता शुरू नहीं हो सकी, निर्मला पंत जिला कीड़ा अधिकारी नैनीताल

दोनों संस्थाओं के बीच विवाद बढ़ने के बाद खेल मैदान में पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाने को लेकर जिला कीड़ा संघ और नैनीताल नगर पालिका एवं डीसा के बीच बढ़ते विवाद के बाद कोतवाली पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। और दोनों संस्थाएं प्रतियोगिता आयोजित करवाए जाने के लिए आदि रही मगर प्रतियोगिता शुरू नहीं हो सके, वही घंटे तक खेल विभाग के अधिकारी कोतवाली में खड़े रहे और प्रतियोगिता का विरोध करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे।
कोतवाली एस एस आई दिनेश चंद्र जोशी ने कहा जिला खेड़ा विभाग द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है जिस पर विचार किया जा रहा है l इस दौरान सभासद मनोज साह जगाती, जितेंद्र पांडे जीनू, अंकित चंद्रा, रमेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, रिक्की पवार, भागवत रावत, गजाला कमाल, लता दफौटी, पुरन बिष्ट, खेल विभाग से सैयद रियान, क्रिकेट सचिव रवि जोशी, पवन बिष्ट त्रिलोक सिंह जीना, अंकुश रौतेला, भगवत मेर, कमलेश आदि मौजूद रहे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad