उत्तराखंड हाई कोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया

नैनीताल l जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हाई कोर्ट में वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर देश के संवैधानिक सिस्टम व लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जस्टिस रवींद्र मैठाणी, जस्टिस सुभाष उपाध्याय, रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, सहित अन्य अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नरी में कमिश्नर दीपक रावत, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संविधान सभा की प्रस्तावना पढ़ी गई।