उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में डीडीहाट निवासी योगिता गुरुरानी का 44 वी रैंक प्राप्त करते हुए डिप्टी जेलर में चयन हुआ है

Advertisement

नैनीताल l उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में डीडीहाट निवासी योगिता गुरुरानी का 44 वी रैंक प्राप्त करते हुए डिप्टी जेलर में चयन हुआ है।
ज्ञातव्य रहे की योगिता गुरु रानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक पर्यावरण विद् कर्मचारी नेता दिनेश गुरु रानी की पुत्री है।
योगिता के दादाजी तारा दत्त गुरु रानी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रहे हैं ।वही माता निरंजना गुरुरानी शिक्षिका है। योगिता के डिप्टी जेलर पद पर चयन से परिवार में खुशी की लहर है वहीं क्षेत्र में भी लोग बधाई दे रहे हैं।
योगिता ने कहा कि वह अपनी सफलता के लिए अपनी मेहनत के साथ-साथअपने माता-पिता जी व दादाजी व गुरुजनों का आशीर्वाद मानती हैं।
चयन की खुशी में अपने पिताजी दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत योगिता ने अपनी बहन जयश्री गुरु रानी के साथ पौधारोपण किया।
योगिता के चयन के लिए पुरानी पेंशन बहाली के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लु-ठी ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप भट्ट सहित कर्मचारी नेताओं कुमार मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement