अयारपाटा वार्ड के सभासद धन्ने पर बैठे

नैनीताल l अयारपाटा वार्ड के विभिन्न हिस्सो में पानी शुक्रवार से अभी तक नही आया है जिसके बाद, क्षेत्र के सभासद मनोज शाह जगाती जल्द के पंप हाउस में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जेई से फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लाइट की समस्या है। जबकि पम्प हाउस में करोड़ो लाखो के जेनरेटर लगे हुए है। उसे आम जनता को पानी क्यो नहीं दिया जा रहा है तो जेई ने फोन ही काट दिया l जिसके चलते मैने अभी शाम 5 बजे से पम्प के आगे धरना दिया जा रहा है जब तक आज ये पानी नहीं चलाएंगे में यही धरने में बैठे रहूंगा , जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
Advertisement








