कुमाऊंनी प्रख्यात लोक कवि शेर सिंह बिष्ट ‘अनपढ़ ‘जी की स्मृति में आयोजित “सुर वन्दिता” भजन प्रतियोगिता का आयोजन वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर शेरदाअनपढ़ एवं साहित्यिक कला समिति व पूर्णागिरी मंदिर श्याम विहार हल्द्वानी द्वारा आयोजित किया गया

हल्द्वानी। कुमाऊंनी प्रख्यात लोक कवि शेर सिंह बिष्ट ‘अनपढ़ ‘जी की स्मृति में आयोजित “सुर वन्दिता” भजन प्रतियोगिता का आयोजन वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर शेरदाअनपढ़ एवं साहित्यिक कला समिति व पूर्णागिरी मंदिर श्याम विहार हल्द्वानी द्वारा आयोजित किया गया।
शेर सिंह बिष्ट अनपढ़ जी के सुपुत्र आनन्द सिंह बिष्ट व पुत्र वधू श्रीमती शर्मिष्ठा बिष्ट के द्वारा इस भजन संध्या के माध्यम से शहर के विद्यार्थियों ने अपनी अनूठी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मंत्र मुग्ध किया। इस भजन संध्या में हल्द्वानी के पच्चीस विद्यालयों के लगभग 75 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई थी।
इस शुभ अवसर पर शेर सिंह बिष्ट अनपढ़ जी की धर्मपत्नी श्रीमती गौरा देवी जी, श्रीमती लता कुंजवाल, रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, नवीन बनेगा तथा विभिन्न संस्कृति कर्मियों, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।










