शहर के डीएसए मैदान स्थित बास्केट बाल कोर्ट जीर्णोद्धार कार्य के बाद बनकर तैयार
नैनीतालः शहर के डीएसए मैदान स्थित बास्केट बाल कोर्ट जीर्णोद्धार कार्य के बाद बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था ने कोर्ट में नया फर्श डालने के बाद पाली प्रोपाइलीन भी बिछा दी है, जिसमें खिलाड़ी बेहतर अनुभव ले पायेंगे। 2022 में किए गए वालीबाल कोर्ट की सतह का कार्य दो साल भी नहीं टिक सका था। सतह में गड्ढे बनने के साथ जलभराव की समस्या आ रही थी। कोर्ट के जीर्णोद्धार को 2024 में ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से बनाये गए प्रस्ताव पर 15.50 लाख का बजट दिया गया था, लेकिन इस दौरान खेल प्रतियोगिता होने के कारण विभाग ने पुराने फर्श के ऊपर ही पाली प्रोपाइलीन शीट बिछा दी थी। इधर, बीते दिसंबर में ग्रामीण निर्माण विभाग ने कार्ट में सतह निर्माण का कार्य शुरु किया, जो अब पूरा हो चुका है।विभाग के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया कि नया फर्श डालने के साथ ही कोर्ट में पाली प्रोपाइलीन शीट बिछा दी गई है।











