रामगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत न्याय पंचायत बिछख़ाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l सरकार द्वारा इन दिनों जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार 22 जनवरी को रामगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत न्याय पंचायत बिछख़ाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को प्रदान की गई । बहुउद्देशीय शिविर में विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा प्रतिभाग कर शिविर में पंजीकृत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचकर जनता को विभाग से संबंधित जानकारी दी गई । जानकारी देते हुए बिष्ट ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में खाद्य विभाग को न्यायपंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों से राशन कार्ड में संशोधन किए जाने अर्थात नाम जोड़े जाने, नाम हटाए जाने और नए राशन कार्ड बनाने के संबंध में कुल ३५ आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से ३३ आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और ०२ आवेदन पत्र पर मौके पर दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण कार्यवाही गतिमान है । इस मौके पर न्याय पंचायत बिछखाली के विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों द्वारा शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया । खाध विभाग द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड संबंधी समस्या का समाधान कर जनता को लाभ प्रदान किया गया । शिविर का समापन होने के पश्चात भी खाद्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्य करने में जुटे रहे । इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की अनिवार्य रूप से संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान में राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर ३० जनवरी तक अनिवार्य रूप से ई केवाईसी करवा लें । इस मौके पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, ब्लॉक प्रमुख रामगढ़, सांसद प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।










