डीएसबी परिसर में स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य मेंटल वेल बीइंग समिति द्वारा विद्यार्थियों का काउंसलिंग सत्र हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l डीएसबी परिसर में स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य मेंटल वेल बीइंग समिति द्वारा विद्यार्थियों का काउंसलिंग सत्र हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी प्रॉफ एल एस लोध याल ने कार्यक्रम रूपरेखा रखते हुए बताया कि विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में उत्तराखंड सरकार के आदेश अंतर्गत कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा इसे गठित किया गया है । कार्यवाहक डी एस डब्लू एवं विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि मस्तिष्क का स्वस्थ एवं सकारात्मक रहना जरूरी है । हर कार्य को आनंद के साथ करना चाहिए । किताब हमें ज्ञान देती है तो सामाजिक ज्ञान हमें अनुभव देता है ।
निदेशक डी एस बी परिसर प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ने कहा कि शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है जिससे हम स्वस्थ मस्तिष्क से विभिन्न कार्यों के साथ अपना व्यक्तित्व निर्माण कर सकते है । बी डी पांडे चिकित्सालय की डॉ कांडपाल ने बताया कि कभी हिम्मत नहीं हारनी है । ऊर्जा का आदान प्रदान जरूरी है । डॉ मंजू तिवारी ने कहा कि मस्तिष्क के सेल की ग्रोथ पर ध्यान देना जरूरी है हम अपने नकारात्मक विचारों को नियंत्रित करे । डॉ सुरेश पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए गठन तथा उनके कार्य क्षेत्र पर जानकारी दी ।डॉ संतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी कुछ समय खेलो के प्रति भी सुरक्षित करे तथा योग से तनाव कम करे । डॉ सरोज शर्मा ने कहा कि बेहतर पुस्तकें ज्ञान के साथ समाज देते है ।हर कार्य के लिए मोबाइल पर निर्भर न रहे । सहायक कुलसचिव फर्स्वाण ने शासन में होने वाली बैठक का जिक्र किए तथा प्रस्ताव पर चर्चा की । कार्यशाला में विद्यार्थी ने भी अपने विचार रखे । कार्य शाला समय समय पर आयोजित होगी । कार्यशाला में डॉ दिव्या पांगती, डॉ चेतना मेहरा सहित हॉस्टल के विद्यार्थी, आइटेप के विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम भौतिकी विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ तथा संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ने किया।










