महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर किया प्रदर्शन

नैनीताल l अंकिता भंडारी हत्या का मामला पुरे कुमाऊं भर में तूल पकड़ने लगा है । महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल क्लब चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में वीवीआइपी के नाम आने के बाद से विपक्ष सरकार को लगातार घेरने में लगा हुआ है। नैनीताल क्लब चौराहे पर महिला कांग्रेस ने विधायक सरिता आर्या व बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अंकिता भंडारी पर अपना पक्ष रखने की मांग की है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक महिला को विधायक सरिता का रूप धारण कर चुपी तोड़ो के नारे लगाए, महिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता ने जम कर प्रदर्शन करते हुए वीवीआइपी के नाम सामने आने के बाद मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।
जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में कई वीआईपीयो के नाम आ रहे है मगर सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है और उन्हें बचाने का काम कर रही है और आज सभी उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे है और ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी इस दौरान कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट. जय कर्नाटक, पूजा सिंह, राधा आर्य, मनीषा, संगीता यादव, गीता बहुगुणा, सविता गुरुरानी, सुनीता साही, माया पंत, जया कपिल, सला नेगी, निशा बिष्ट, रजनी आर्या, प्रीति सहना, ममता आर्या, सोभा रावत, सोभा आर्या, ममता बिष्ट, लता देवी, आदि महिलाएं मौजूद थी l उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नैनीताल में एक बड़ा आदोलन किया जाएगा l








