जिला पंचायत सदस्य के लिए मनजीत सिंह कठैत जीत के प्रबल दावेदार

देहरादून l उत्तराखंड मे चल रहे त्रिस्थिरीय चुनाव मे नारायणबगड़ ब्लॉक के विनायक वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मनजीत सिंह कठैत जिनका चुनाव निशान कलम दवात हैं। मंजीत सिंह कठैत इससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य है, इनकी लोकप्रियता पूरे विनायक वार्ड मे है इन्होंने अपने कार्यकाल मे अपने सभी ग्राम सभाओ मे बहुत अधिक विकास के काम किये है चाये वो मंदिर का सौंदर्यकरण हो सोलर लाइट, नेहर, सड़क और सबसे अधिक योगदान अपने ग्रामसभा मींग मे महाविद्यालय लाने के लिए इनका सबसे अधिक योगदान रहा है और वर्तमान मे इस महाविद्यालय मे 450 से अधिक छात्र-छात्राये अध्ययन कर रहें है। इस प्रकार के सभी कार्य उनके द्वारा किये गए है। क्षेत्र मे उनके कार्यो को देखते हुवे सभी क्षेत्रवासियो ने इस बार अपना पूरा समर्धन मनजीत सिंह कठैत को दिया है जिसमे सबसे अधिक समर्थन महिला मंगलदल और युवाओं का है।

Advertisement