पटाखों की दुकानें लगाने के लिए 38 लोगों ने किया आवेदन
नैनीताल। दीपावली में पटाखों की दुकान लगाने के लिए लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक 38 लोग थाने कोतवाली दस्तावेज बनाने के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि दीपावली में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए लोगों ने कवायद शुरू कर दी है। लोग दुकान लगाने के लिए दस्तावेज तैयार करने लगे हैं। जिसके लिए कोतवाली थानों में कई लोग कागजी कार्रवाई के लिए पहुंच रहे हैं। कोतवाल हरपाल सिंह व एसओ रमेश बोरा ने बताया कि अब तक मल्लीताल में 32 व तल्लीताल में छह लोग पटाखों की दुकान लगाने के लिए लाइसेंस के दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंचे हैं। वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अब नैनीताल से 18 लोग व तीन लोग ज्योलीकोट से पटाखों के लाईसेंस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
Advertisement
Advertisement