तिरंगा के गैंडा स्वामी नैनीताल पहुंचे, नैना देवी व कैंची धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौटे

नैनीताल l फिल्म तिरंगा में खलनायक की जबरदस्त भूमिका निभाने वाले अभिनेता गैंडा स्वामी बुधवार को नैनीताल पहुंच गए। उन्हें देखने व सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने मां नयना देवी मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी गार्गी भी उनके साथ रही। साथ उनके कई साथ उनके साथ नैनीताल पहुंचे हुए हैं। नैनीताल से पहले वह कैंची धाम पहुंचे और नीम करौली बाबा के दर्शन किए। नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यहां की नैसर्गिक सुंदरता अनुपम है और फिल्म बनाने के लिए बेहद उम्दा जगह है। यहां की सुंदरता के चलते दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। वह खुद भी यहां फिल्म शूटिंग की मंशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज का दायरा कुछ ही लोगों तक सीमित है। जिसका दौर कितने समय तक चलेगा, कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने पारिवारिक फिल्मों के निर्माण पर जोर दिया और बॉलीवुड और टॉलीवुड समेत टीवी धारावाहिकों की विविधताओं को बताया। इन दिनों वह बरेली में निर्माणाधीन हिंदी फिल्म तिलकधारी पाकिस्तानी की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म इतिहास पर आधारित है, जो लोगों को अवश्य पसंद आएगी। उनके साथ उनके समर्थक और प्रशंसक शैलेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, रंजीत गिल, अजय भारद्वाज, नवीन प्रेमी आदि पहुंचे थे। दीपक ने दर्शन के बाद शॉपिंग की और फिर वो सपरिवार वापस बरेली लौट गए।







