नैनीताल हॉकी एकादमी ने नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बांटे ट्रैकसूट

नैनीताल l गुरुवार को विधायक सरिता आर्या के सहयोग से नैनीताल हॉकी एकादमी ने नगर के दो दर्जन से अधिक विभिन्न स्कूलों के बालको को ट्रैकसूट वितरित किए l गुरुवार की सुबह फ्लैट मैदान में नगर पालिका की अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने बालकों को ट्रैकसूट किए l इस मौके पर नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष व सभासद मुकेश संरक्षक पूर्व ओलपियन राजेंद्र सिह रावत मनोज लाल शाह भुवन बिष्ट नरेंद्र बिष्ट, आशु बोरा, चंद्र प्रकाश शाह, भगवद मेर अनिल, मनीष मोहित लाल शाह आदि मौजूद थे l शीघ्र ही नगर के विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं को ट्रैकसूट वितरित किए जाएंगे l
Advertisement