नैनीताल समाचार द्वारा बैठकी होली का आयोजन किया गया

नैनीताल l नैनीताल समाचार द्वारा बैठकी होली का आयोजन किया गया l इस बार नरेश चमियाल (ज्योलीकोट ) को होली गायक के रूप में नैनीताल समाचार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज उप्रेती, निधि जोशी . , संजीव भगत, हेम पांडे, मनोज पांडे प्रधानाचार्य सी .आर.एस. टी . , सुनील , प्रदीप पांडे , जहूर आलम, नरेश चमियाल, मोहन पाण्डे , रत्ना , सुशील पांडे, आलोक साह, अमन महाजन ‘ , महेश साह , उमेश साह, राजीव लोचन साह, सतीश पांडे, प्रभात गंगोला ‘ लाला ‘ , रक्षित साह , योगेश साह , राजा साह, विजय मोहन सिंह खाती , विशन सिंह मेहता, नवीन बेगाना’ , हर्षिता, विदिशा, जय जोशी , कंचन , प्रताप सिंह खाती , श्याम लाल, अरुण रौतेला, दिनेश उपाध्याय आदि मौजूद थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन 249 वे दिन भी जारी रहा ।
Ad
Advertisement