शराब पीकर हुड़दंग करने 3 युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में तीन युवकों ने देर रात शराब पीकर हुड़दंग काट दिया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने युवकों गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद युवकों को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात तीन युवकों ने राकभवन क्षेत्र में शराब पीकर जमकर हंगामा काट दिया। लोगों द्वारा मनाही करने पर लोगों से अभद्रता भी की गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को देख एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर हुड़दंग काटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तल्लीताल धोबीघाट निवासी अभिजीत, स्नोव्यू निवासी अभिषेक व तल्ला पाली बग्गड़ निवासी अनिल के खिलाफ शांति भंग में कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस है तैयार, SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश, सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश, चप्पे चप्पे पर होगा पुलिस का कड़ा पहरा, संदिग्धों की होगी सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही
Ad
Advertisement