प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित तीन दिवसीय फेस्टिवल ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंस शिविर का समापन किया गया

नैनीताल l नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित तीन दिवसीय फेस्टिवल ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंस शिविर का समापन किया गया। शिविर में जहां कल में कक्षा 2 से 6 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया वहीं आज कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं ने शिविर का आनंद लेते हुए अपने बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होते हुए कई गतिविधियों में प्रतिभाग किया।शिविर मे जहां एक ओर बच्चों ने ‘ऐरोबीक्स व डांस’ कैंप मे शारीरिक समन्वय सीखा तो वहीं विज्ञान के ‘चेन रिएक्शन’ कैंप में समस्याओं को हल करने की तकनीक और सरल मशीनों और उनकी कार्यक्षमताओं को जाना। इसके अलावा उषा सिलाई कैंप में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पैटर्न की पहचान करने की क्षमता और उपकरण को संभालने में हाथ की गति और समन्वय का विकास करने वाले सिलाई के गुर भी सीखे।’टाई एंड डाई’ कैंप में प्रतिभाग कर सभी बच्चे आकार, रंग और अनुपात के संदर्भ में सोचने के लिए प्रोत्साहित हुए और अपनी 3डी की दुनिया की कल्पना करने और पैटर्न पहचानने की क्षमता को विकसित किया।लीडरशिप कैंप द्वारा छात्राओं ने भाषण कला की बारीकियों को जाना और कुशल नेतृत्व के गुर सीखे। इसके अलावा ‘वॉल क्लाइंबिंग’ और ‘ज़िप लाइन’ एक्टिविटीज ने बच्चों में न केवल अपनी दीर्घकालिक सहनशक्ति बनाता को बढ़ाया बल्कि उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी किया। साथ ही 3डी डूडल एक्टिविटी के माध्यम से छात्राओं ने अपने लिए खुद ही प्लास्टिक के खिलौने बनाए। इस दौरान दिल्ली से आए मनबीर बेदी, आँचल मल्होत्रा, नरेश झावर, शलिनी तयाल, सुनीता, चमन कांत व विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement