पार्किंग व चुंगी से एक दिन में वसूले 2.97 लाख

नैनीताल l शहर के लेकब्रिज चुंगी के साथ ही समस्त पार्किंगों के संचालन का जिम्मा नगर पालिका पर आ गया है। पालिका ने एक अप्रैल को सभी संपत्तियों से 2.97 लाख की वसूली की है। आगामी सीजन में यह आमदनी और बेहतर होने की उम्मीद है। बता दे कि लेक ब्रिज चुंगी, डीएसए समेत अन्य पार्किंग को ठेके पर दिये जाने का मामला हाई कोर्ट पहुंचने के बाद पालिका स्तर पर सभी टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद पालिका स्वयं लेकब्रिज चुंगी व सभी पार्किंग का संचालन कर रही है। जिसके लिए 34 कर्मचारियों के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी तैनात किया गया है। एक दिन लेकब्रिज चुंगी व सभी पार्किंग स्थलों से पालिका को 2.97 लाख की आमदनी हुई है। पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने बताया कि 31 मार्च की रात 12 बजे से एक अप्रैल को लेक ब्रिज चुंगी से 1.59 लाख, अशोक पार्किंग से 12320, बीडी पांडे पार्किंग से 5390, बारापत्थर पार्किंग से 3300, मेट्रोपोल पार्किंग से 55000, डीएसए पार्किंग से 55440 व नाला नंबर 23 पार्किंग से 6540 हजार की आमदनी हुई है।

Advertisement