खोखा फड व्यवसायी कल्याण समिति के 25 वर्ष पूरे
नैनीताल। खोखा फड व्यवसाई कल्याण समिति के शुक्रवार को पूरे 25 वर्ष पूरे होने पर फड व्यवसाइयों ने समिति का रजत जयंती समारोह मनाया।इस दौरान सभी फड व्यवसायीयो ने समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह के कार्यों की सराहना की और दीवान सिंह ज़िन्दाबाद के नारे भी लगाए।समिति के अध्यक्ष ने इन 25 वर्षों में कई मुकदमें झेले और वह कई बार जेल भी गए।
अन्त में समिति के अध्यक्ष ने समारोह का समापन किया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष बालम सिंह, सचिव केशीराम, उपसचिव खुशाल सिंह नेगी, जसप्रीत कौर, सचिन सोनकर, हीरा वल्लभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement